पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमुरादाबाद डीआईजी शलभ माथुर बुधवार को बिजनौर पहुंचे हैं। यहां पर उन्होंने पुलिस लाइन्स के ग्राउंड में बरेली जोन, अंतर्जनपदीय पुलिस वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, सेपक टकरा और योगा प्रतियोगिता 2022 का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में बरेली जोन के सभी 9 जिलों ने हिस्सा लिया जा रहा है। साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एनसीसी कैडेट जागरूक किया और रैली की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनसीसी कैडेट्स को किया जागरूक
डीआईजी शलभ माथुर बिजनौर पहुंचने पर सबसे पहले पुलिस लाइन में तीन दिवसीय अंतर जनपदीय खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। साथ ही पुलिस लाइन्स प्रांगण में एनसीसी कैडेट्स के साथ सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया और हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया गया।
ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग में एक मजबूत कड़ी-डीआईजी
डीआईजी ने पुलिस लाइन में मौजूद नगर सर्किल के ग्राम प्रहरियों को जर्सी, साफा, जीन कोट, बेल्ट, जूता, धोती (कुल 06) समानों को बांटा। इस दौरान ग्राम प्रहरियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग में एक मजबूत कड़ी हैं, जो अपने आस-पास की गतिविधियों पर सर्तक नजर रखते हैं, जिससे किसी घटना को घटित होने से रोका जा सकता है। इस मौके पर डीएम उमेश मिश्रा ,एसपी डाक्टर धर्मवीर सिंह ,एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ,एसपी ग्रामीण राम अर्ज सहित कई पुलिस के अफसर मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.