पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

भदोही में 35 पेटी मिलावटी शराब बरामद:दो शराब तस्कर भी दबोचे, SP बोले- सर्विलांस की टीम कर रही निगरानी

भदोही (संत रविदास नगर)एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध शराब। - Money Bhaskar
पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ी अवैध शराब।

भदोही के ज्ञानपुर पुलिस कार्यालय सरपतहां में अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि कोइरौना पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने अवैध अपमिश्रित शराब 35 पेटी में कुल 315 लीटर कीमत लगभग 1 लाख 24 हजार रुपए और तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन बरामद किया। वहीं, दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई हो रही है। अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना कोइरौना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। वहीं, लगभग 35 पेटी में कुल 315 लीटर शराब बरामद की।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि कोइरौना थाना में मामला दर्ज किया गया है। कहा कि खुफिया और सर्विलांस की टीम को 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।