पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

भदोही में कालीन मेला को लेकर शुरू हुई तैयारी:रंग बिरंगी मखमली कालीनों का लगेगा बाजार, दुनिया भर से आएंगे विदेशी आयातक

भदोहीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भदोही। विश्व विख्यात कालीन नगरी में जल्द होगा रंग बिरंगी कालीनों (कार्पेट) का बाजार। जहां दुनिया भर से विदेशी आयात इकट्ठा होंगे। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईपीसी ने भदोही एक्सपो मार्ट में कालीन मेला का आयोजन की तैयारी शुरु कर दिया है। मेला चार दिवसीय मेला 14 अक्टूबर से प्रस्तावित है। सीईपीसी के प्रशासनिक समिति सदस्यों ने जिला उद्योग केंद्र व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को मार्ट का निरीक्षण कराकर कुछ समस्याओं की ओर धनाकृष्ट कराया है।

कालीन मेला प्रस्तावित
प्रशासनिक समिति सदस्यों ने बताया कि अक्टूबर 2022 में कालीन मेला प्रस्तावित है। विदेशी खरीदार व देश भर के निर्यातक जुटेंगे। मार्ट में मुख्य द्वार सहित अन्य शोरुम के शीशे टूटे है। कुछ एरिया के छत टपक रहे है। मुख्य द्वार की ओर 30 मीटर बाउंड्री वॉल लटक गया है। इसके अलावा टाप फ्लोर, अंतिम तल, कैंटिन एरिया का फर्श आदि मरम्मत की आवश्यकता है। जिस पर उपायुक्त जिला उद्योग हरेन्द्र प्रताप सिंह व राजकीय निर्माण निगम के जेई तालिब हुसैन व दुर्गेश प्रताप सिंह से अवगत कराया गया।

एक्सपो मार्ट में कालीन मेला
उपायुक्त हरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया की 32 प्वाइंट नोट किया गया है। सभी का शीघ्र स्टीमेट बना कर धन के लिए शासन को भेजा जायेगा। निरीक्षण के दौरान उपस्थित सीईपीसी के प्रशासनिक समिति सदस्य वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तियाज अंसारी, अनिल सिंह, श्रीराम मौर्य ने कहा कि एक्सपो मार्ट में कालीन मेला आयोजन हर हाल में होना है।

उद्योग पटरी पर उतरा है
युवा सदस्य रोहित गुप्ता ने बताया कि यदि समय रहते मार्ट में जो कमियां गिनाई गई है। उसे जल्द दुरुस्त कर दिया जाये तो अच्छा हो जायेगा। COVID19 काल के बाद किसी तरह उद्योग पटरी पर उतरा है। बस आने वाले समय में कोरोना महामारी फिर से दस्तक ना दें। वैसे हम सभी लोग सारी तैयारी करे हुए है और COVID19 प्रोटोकॉल को भी फालों कर रहे है।