पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली बस्ती में कक्षा छह की प्रवेश चयन परीक्षा तीस अप्रैल को कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जाएगी । प्रत्येक केन्द्र पर मजिस्ट्रेट और प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। प्रवेश चयन परीक्षा मे जिले के 3610 परीक्षार्थी परीक्षा मे सम्मिलित होंगे | परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए निकट के सत्रह विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
जानकारी देते हुए प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। प्रवेश पत्र पर जो परीक्षा केन्द्र अंकित है वही रहेगा। केवल डीएलएड परीक्षा के कारण बस्ती सदर ब्लॉक के परीक्षार्थी बेगम खैर इन्टर कॉलेज बस्ती मे परीक्षा देंगे। जो कुदरहा ब्लॉक के परीक्षार्थियों के लिए पहले से परीक्षा केन्द्र बना हुआ है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी कक्षा पांच के विद्यालय के प्रधानाध्यापक से प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर मुहर लगावकर लाएंगे और परीक्षा खत्म होने के बाद जमा कर देंगे । परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन नहीं किया गया है।
ब्लॉक से सम्बधित परीक्षा केन्द्र
किसान इंटर कॉलेज परशुरामपुर मे परशुरामपुर ब्लॉक
महादेव कृषक इन्टर कॉलेज गौर मे गौर ब्लॉक
नेशनल इंटर कॉलेज हरैया मे हरैया ब्लॉक
अशोक इंटर कॉलेज छावनी में विक्रमजोत ब्लॉक
इन्दिरा गांधी इन्टर कॉलेज कप्तानगंज में कप्तानगंज ब्लॉक
किसान झ्टर कॉलेज भानपुर में रामनगर ब्लॉक
श्रीमती कृष्ण कुमारी पांडेय गर्ल्स इन्टर कॉलेज बस्ती में सल्टौवा ब्लॉक
महेश प्रताप इंटर कालेज रुधौली में रुधौली ब्लॉक
सेक्सरिया इन्टर कॉलेज बस्ती में साऊघाट
पाण्डेय इन्टर कॉलेज बस्ती में बस्ती सदर
शिवहर्ष किसान इन्टर कॉलेज बस्ती में बस्ती सदर
बैगम खैर इन्टर कॉलेज बस्ती में बस्ती सदर
राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती में बनकटी ब्लॉक
हंसराज इन्टर कॉलेज गनेशपुर में बहादुरपुर ब्लॉक
आर्यकन्या इंटर कॉलेज बस्ती तथा बैगम खैर गर्ल्स इन्टर कॉलेज बस्ती में कुदरहा ब्लॉक,राजकीय इन्टर कॉलेज बस्ती में दुबौलिया ब्लॉक के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
परीक्षा केन्द्रों पर तैनात होंगे प्रेक्षक
नवोदय विद्यालय के टीचरों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। जिसमें नवनीत कुमार, मनोज तिवारी, राजकुमार प्रसाद, सच्चिदानन्द त्रिपाठी, तुफैल अहमद, ओमप्रकाश, अमित कुमार, अनीता श्रीवास्तव, आलोक कुमार सिंह, संध्या, रीतू कुमारी, डीके सिंह, एपी सिंह, कंचनलता को परीक्षा केन्द्रों पर प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.