पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबस्ती में जिला पंचायत द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में फाल्ससीलिंग तथा एअरकंडीशनिंग लगवाया जाएगा। जिला अस्प्ताल के गेट नं. एक को चौड़ा किया जाएगा।
अस्पताल परिसर में पार्किंग और सड़क निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने यह आश्वासन दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने डीएम सौम्या अग्रवाल, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं और सुविधाओं की जानकारी ली, ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में फाल्ससीलिंग तथा एयरकंडीशनिंग लगवाए जाने, चिकित्सालय परिसर में पार्किंग का कार्य एवं परिसर में सड़क निर्माण/मरम्मत का कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया । कहा कि गेट नं0 1 को चौड़ा करके भव्य रूप से बनाया जाएगा।
उन्होंने विद्युत विभाग को रास्ते में आने वाले सभी विद्युत पोल को किनारे करने के निर्देश दिया। कहा कि जल निगम द्वारा परिसर में स्थापित हैंड पम्पों की मरम्मत एवं जल परीक्षण कराया जाएगा। डीएम सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी कार्यो की सूची तैयार कर लें ताकि उसका स्टीमेट बनवाया जा सके।
निरीक्षण के समय एसडीएम सदर सूरज, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. जय सिंह, एस.आई.सी. डा. आलोक वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा, जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.