पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया चौराहें पर तेज रफ्तार बोलेरों की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया।
हालत गंभीर होने के कारण मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर किया गया। वहीं, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड दिया।
सब्जी लेकर साइकिल से आ रहे थे
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मझौआमीर गांव निवासी नूर अली(70) पुत्र मो. अशरफ अली नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति अमौली से सब्जी लेकर साईकिल से घर लौट रहे थे। पड़िया चौराहे पर पहुंचकर वे दाहिने मुड़ रहे थे कि रूधौली से बस्ती जा रहीं बोलेरो की चपेट में आ गए। भिड़ंत इतनी तेज थी कि नूर मोहम्मद बोलेरो के शीशे से जा टकराए। मौके पर पहुंचे एसआई सुभाष मौर्या ने गंभीर रूप से घायल अवस्था में उन्हे जिला अस्पताल भिजवाया।
लखनऊ ले जाते समय हुई मौत
जिला अस्पताल में हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वाहन को कब्जे में लिया गया है। एसआई सुभाष मौर्या ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर किया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.