पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंक्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय बरेली, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं ए.एन.ए, बरेली के संयुक्त तत्वाधान कालेज में ए.एन.ए इस्टीट्यूट, रामपुर रोड पर आज एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले की अध्यक्षता चेयरमैन संजय आनंद एवं वाइस चैयरमैन राहुल एएनए इस्टीट्यूट ने की।
मुख्य अतिथि के रुप में विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया। हालांकि आयोजकों के इस रोजगार मेेले में कई खमिया भी रही। सबसे बड़ी खामी यह थी कि बड़ी संख्या में बेरोजगार बच्चे के पास इस रोजगार मेले का न तो मोबाइल पर मैसेज आया और न ही उन्हें किसी अन्य तरह से जानकारी मिल सकी। जिससे बड़ी संख्या में अन्य अभ्यर्थियों में मायूसी भी दिखाई पड़ी।
21 कंपनियों ने किया प्रतिभाग, 1740 अभ्यर्थी हुए शामिल
रोजगार मेले में कुल 21 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 1740 अभ्यार्थियों ने रोजगार मेले में पंजीकरण कराया। जिसके सापेक्ष बजाज मोटर्स, यूआरवी. फार्मा, जस्टडायल, मोइक्रोटर्नर, को-जेन्ट ई सर्विस, डिक्शन, एसबीआई कार्ड, एएस साल्यूशन आदि द्वारा विभिन्न कम्पनियों के एचआर प्रतिनिधियों ने अभ्यार्थियों का योग्यातानुसार साक्षात्कार लेकर 895 अभ्यार्थियों का विभिन्न पदों पर चयन किया गया।
कौशल विकास मिशन के 176 अभ्यार्थी चयनित
आज हुए रोजगार में 895 अभ्यर्थी जॉब पाने में सफल हुए। जिसमें की 176 अभ्यर्थी यूपी कौशल विकास मिशन के चयनित हुए हैं। जिससे सरकार की यह योजना काफी हद तक सफल दिखाई पड़ी। इस रोजगार मेंले में प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक रामप्रकाश, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय बरेली मण्डल बरेली के अधिकारी, कर्मचारी एवं एएनए इस्टीट्यूट, बरेली के प्लेसमेंट सेल प्रभारी डा. ईश कक्कड़ के साथ डा. विनीत अग्रवाल डा मुस्तकिम अब्दुल्ला आदि भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.