पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बाराबंकी में हिस्ट्रीशीटर पर हुई कार्रवाई:जिला प्रशासन ने 6 माह के लिए किया जिला बदर, ढोल-नगाड़ों के साथ पुलिस ने करवाई मुनादी

बाराबंकीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बाराबंकी के थाना मसौली के हिस्ट्रीशीटर रोहित यादव को जिलाधिकारी के आदेश पर 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने ढोल नगाड़े के साथ गांव में मुनादी कराकर घर पर नोटिस चस्पा की।

जानकारी के मुताबिक, बड़ागांव निवासी रोहित यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव के विरुद्ध थाना मसौली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मसौली पुलिस की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने अपराधी रोहित यादव पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 6 माह के लिए जिले से निष्कासित का आदेश जारी किया है। शनिवार को प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अब्दुल रहमान खान, सुधीर यादव सहित भारी पुलिस के साथ ढोल नगाड़ा बजाकर मुनादी कर गांववासियों को जिला बदर की सूचना दी।