पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बाराबंकी पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल:स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए बांटे उपकरण, बोलीं-पूरी दुनिया कर रही हमारी वैक्सीन का इस्तेमाल

बाराबंकीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज दोपहर बाद बाराबंकी के हिंद मेडिकल कॉलेज पहुंची। राज्यपाल यहां कॉलेज ऑडीटोरियम में मुस्कान संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर करीब एक घंटा रुकी। कार्यक्रम में राज्यपाल ने परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए अपने हाथ से उपकरणों का वितरण किया। इस दौरान राज्यपाल ने राजभवन के मद से कारागार में रहने वाले बंदियों व वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों की सुख-सुविधा के सामान भी वितरित किए।

फेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम में शिरकत करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
फेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम में शिरकत करती राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

मातृभाषा की पढ़ाई जरूरी
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि अगस्त महीने में जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री ने कोरोना की वैक्सीन बनवाई और हमारे डॉक्टरों ने बनाई। आज पूरा विश्व हमारी वैक्सीन का प्रयोग कर रहा है। उन्होंने मातृभाषा को लेकर कहा कि हम अंग्रेजी के विरोध में नहीं हूं। गुजराती मीडियम या हिंदी मीडियम में पढ़ने वाले हमारे बच्चे दुनिया में जाकर पढ़ते हैं और अच्छा पढ़ते हैं। इसलिए मातृभाषा की पढ़ाई जरूरी है। राज्यपाल कार्यक्रम के दौरान यहां करीब एक घंटा रुकी।

सोमवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजभवन से दोपहर 3:55 बजे निकलकर 4:30 बजे सफेदाबाद स्थित हिंद मेडिकल कॉलेज पहुंची। राज्यपाल यहां ऑडीटोरियम में मुस्कान संस्था द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में पहुंची थी। एक घंटे के आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए उपकरण का वितरण किया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल शाम 5:30 बजे सड़क मार्ग से ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई। उनकी सुरक्षा में एक एएसपी, चार सीओ, 25 इंस्पेक्टर, 50 सब इंस्पेक्टर, सवा सौ सिपाही, फायर व ट्रैफिक के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।