पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बांदा में 25 मई से 31 जुलाई तक 10 अभियान:भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में तय की गई रूपरेखा, प्रदेश उपाध्यक्ष बोलीं- सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे

बांदाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बांदा के भाजपा कार्यालय के सभागार में आगामी कार्य योजना को लेकर जिला कार्य समिति की बैठक हुई। इसमें प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी कमलावती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 25 मई से 31 जुलाई तक 10 अभियान चलाए जाएंगे। इस दौरान कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगे।

कमलावती कार्यकर्ताओं को रिपोर्ट टू नेशन, जनसंपर्क गतिविधियां, बाहरी गतिविधियां, विकास तीर्थ बाइक रैली, गरीब कल्याण जनसभा, योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण अभियान, नगर निकाय चुनाव अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण आदि के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की।

मलिन बस्तियों में चलाया जाएगा सफाई अभियान
उन्होंने बताया कि किसान मोर्चा वृक्षारोपण और तालाब सफाई का कार्य करेगा। महिला मोर्चा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाएगा। अनुसूचित मोर्चा विधानसभा व जनपद स्तर पर महापुरुषों पर माल्यार्पण और हरिजन व मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाएगा। वहीं, पिछड़ा वर्ग मोर्चा विधानसभा स्तर पर प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्वच्छता व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाएगा।

खबरें और भी हैं...