पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बांदा में नशे का कारोबार:बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिले, नकली बीड़ी के बंडल भी बरामद

बांदा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
एसओजी प्रभारी ने बताया कि 10 डिब्बों में लगभग 4400 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और 518 बंडल नकली बीड़ी मिली है। - Money Bhaskar
एसओजी प्रभारी ने बताया कि 10 डिब्बों में लगभग 4400 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और 518 बंडल नकली बीड़ी मिली है।

बांदा में सोमवार को छापेमारी में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और नकली बीड़ी के बंडल बरामद किए गए हैं। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह नशीले पदार्थों का कोराबार करते थे।

मामला शहर के क्योटरा का है। यहां किराना दुकान से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया। कोतवाली और एसओजी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है।

पशुओं को लगाते हैं इंजेक्शन

ये लोग ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बेचते थे। इससे पशुओं का दूध बढ़ाने का काम किया जाता था। इससे नशा भी किया जाता है। क्योटरा रेलवे क्रासिंग के पास नरेंद्र गुप्ता की किराना दुकान में एसओजी प्रभारी मयंक चंदेल और कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने दबिश देकर काफी मात्रा में इंजेक्शन और नकली बीड़ी बरामद की।

एसओजी प्रभारी ने बताया कि 10 डिब्बों में लगभग 4400 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और 518 बंडल नकली बीड़ी मिली है। टीम में एसओजी के महेश सिंह, नितेश समाधिया, अश्वनी प्रताप सिंह, भूपेंद्र सिंह, भानु प्रकाश और कोतवाली के शैलेंद्र कुमार शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...