पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबांदा जनपद के बबेरू कस्बे के कमासिन रोड पर चलती ओमनी कार में अचानक आग लग गई। गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग कर अपनी जान बचाई है। लगभग 1 घंटे तक गाड़ी धू-धू कर जलती रही। दोनों तरफ सड़कों के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और अफरा-तफरी का माहौल बीच मार्केट में बना रहा। आधा घंटे के बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया। तब तक ओमनी कार जलकर खाक हो गई ।
मामला बबेरू कस्बे के कमासिन रोड के रामबक्स तालाब के पास का है, जहां बबेरु कस्बे के लौघाई तालाब के पास के रहने वाले अशोक कुमार पुत्र इंद्रजीत की ओमनी कार यूपी 90 E 9705 कमासिन रोड से चौराहे की तरफ आ रही थी, तभी चलती कार में आग लग गई। ड्राइवर ने जैसे ही आग को देखा तो गाड़ी से निकल कर भाग कर अपनी जान बचाई। थोड़ी ही देर बाद ओमनी कार धू-धू करके जलने लगी, जिससे बीच सड़क में आग लगने से वहां के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। इससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग रहा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.