पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबबेरू विकास खंड कार्यालय के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक संपन्न की गई। जिसमें विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं बैठक पर विकास कार्यों एवं राज्य वित्त 14वें और 15वें वित्त में हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा किया। गोशाला में सोलर लाइट भी लगवाई गई है। जिस पर विस्तार से क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जानकारी दी गई। बरसात में जल निकासी की व्यवस्था व 2022-23 की कार्य योजना बनाई गई। वहीं विकास कार्यों को लेकर सदन पर प्रस्ताव भी रखा गया हैं।
बैठक में पिछले हुए कार्यों को लेकर चर्चा हुई
मामला बबेरू कस्बे के विकास खंड कार्यालय का है, जहां पर सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तीसरी बैठक संपन्न की गई है। बैठक ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ, जिसमें बबेरू विकास खंड क्षेत्र में पिछले दिनों हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। बैठक क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानों के द्वारा विकास कार्यों को लेकर अपने-अपने प्रस्ताव भी रखा है। वहीं जल निकासी की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।
राज्य वित्त 14वें एवं 15वें वित्त विकास कार्यों को लेकर आए धन की जानकारी दी
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी के द्वारा राज्य वित्त 14वें एवं 15वें वित्त विकास कार्यों को लेकर आए धन की जानकारी दिया। जो विकास कार्य हुए हैं और शेष बचे हैं उनको पूरा करवाने के लिए जोर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ सुधीर कुमार बैठक पर मौजूद रहे और गोल्डन कार्ड के महत्व को बताया। स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी दी। बैठक के बाद ब्लॉक प्रमुख रमाकांत पटेल के द्वारा हुए विकास कार्यों को पढ़कर सुनाया और आगे के कार्यों के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगा है।
मौके पर मौजूद लोग
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल, बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव,जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह पटेल, इंद्रजीत यादव,ग्राम प्रधान परास रामबिसुन श्रीवास,उमरहनी ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह, उमरी ग्राम प्रधान गिरजाकांत तिवारी,मरका प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह काजीटोला प्रधान आरबी सिंह,कुचेन्दू कमलेश वर्मा पून कमलकिशोर,सातर प्रतिनिधि निलेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य सुशीला देवी महानंद ओम नाथ गुप्ता,आदि सभी लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.