पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकोतवाली उतरौला के आर्यनगर क्षेत्र से नवविवाहिता पति व ससुरालियों को चकमा देकर एक लाख के जेवर, पचास हजार की नकदी व 15 हजार का मोबाइल लेकर फरार हो गई। बुधवार को पुलिस से उसे गोंडा से हिरासत में ले लिया।
फिलहाल कोतवाली में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उतरौला के पशु बाजार के निकट के निवासी पंचम चौहान पुत्र पवन का विवाह छह मई को गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया लोनियाडीह में हुआ था। सात तारीख को विदा होकर वह अपने ससुराल उतरौला आ गई। नौ मई की रात लगभग 12 बजे जब परिवार के सभी सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे, उसी बीच जेवर, नकदी व मोबाइल समेट कर विवाहिता ससुराल से फरार हो गई।
पति ने अगले दिन मामले की सूचना पुलिस को दी। मोबाइल सर्विलांस के जरिए उसका लोकेशन ट्रेस करके पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। गांधी नगर चौकी प्रभारी राजीव मिश्र ने बताया कि विवाहिता के मायके वालों को बुलाया गया है। फिलहाल पुलिस सुलह-समझौते का प्रयास कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.