पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराज ठाकरे और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राज ठाकरे के समर्थकों ने अयोध्या में पोस्टर लगाए थे कि मनसे प्रमुख अपने परिवार के साथ 5 जून को अयोध्या आएंगे। बृजभूषण सिंह इसका विरोध कर रहे हैं। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण ने गोंडा के बाद बलरामपुर से भी हमला बोला है।
रावण से की राज ठाकरे की तुलना
बलरामपुर में जिला पंचायत अध्यक्षा आरती तिवारी के आवास पहुंचे बृजभूषण शरण ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे ने उत्तर भारतीयों पर जितना जुल्म किया, उतना रावण ने भी नहीं किया था। राज ठाकरे ने मराठा मानुष और उत्तर भारतीयों के बीच भेद पैदा किया।
दो-दो हाथ करने को तैयार
बृजभूषण शरण ने कहा कि मैं 2008 से उनका विरोध कर रहा हूं। मैंने एक मंच से कहा था कि अगर मेरी मुलाकात कभी राज ठाकरे से हुई तो दो-दो हाथ जरूर होंगे, लेकिन यह उनकी किस्मत ही थी कि वह अभी तक मुंबई से बाहर निकले ही नहीं।
अमौसी एयरपोर्ट से बाहर नहीं आने दूंगा
बृजभूषण ने कहा कि उन्हें किसी भी हाल में लखनऊ हवाई अड्डे से बाहर नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाखों कार्यकर्ता हमारे साथ वहां मौजूद रहेंगे। उनके लिए सिर्फ एक ही चारा है कि उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांग लें और रामलला के दर्शन कर अपने पाप धो लें।
गोंडा में राज ठाकरे को कहा था चूहा
तीन दिन पहले गोंडा में एक कार्यक्रम में बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे को चूहा भी कहा और बोले कि 2008 से वह राज ठाकरे को खोज रहे हैं। अगर बिना माफी मांगे राज ठाकरे यूपी आ गए तो कंधों पर लद कर जाएंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.