पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बलरामपुर प्रखंड के तेलता (ओपी) थाना प्रांगण में नशा मुक्त समाज के लिए युवाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान तेलता ओपी पुलिस और नागरिक उत्थान संगठन के युवाओं ने साथ मिलकर बलरामपुर को नशा मुक्त बनाने का फैसला लिया। ओपी अध्यक्ष प्राह्लाद कुमार यादव ने इस दौरान कहा कि किसी भी तरह का नशा न सिर्फ आपके स्वास्थ्य पर असर करता है बल्कि सामाजिक बुराईयों को बढ़ाने में भी इसका एक अहम योगदान है। समाज को सही रास्ते पर तभी ले जा सकते हैं जब हम नशा को अलविदा कह दें। समाज को नशा मुक्त करने के लिए सभी हित धारकों को एक साथ काम करने की ज़रूरत है। कार्यक्रम के दौरान एसआई मुन्ना पटेल समेत ओपी के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। साथ नागरिक उत्थान संगठन की तरफ से दिलकश आलम, सफदर आलम, जफर आलम, अधिवक्ता अंसार आलम, हैदर व अन्यों ने भी नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया।
नशा से बचने के लिए लाेगाें काे किया जागरूक
मनसाही | अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मनसाही प्रखंड मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए न्याय दूत इजहार आलम ने बताया कि नशा उन्मूलन हेतु जागरूकता कार्यक्रम चला गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पैनल लॉयर विजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा नशा से होने वाले हानि की जानकारी देने के साथ ही परिवार पर पड़ने वाले इसके असर और खर्च की जानकारी देते हुए लोगों से नशा से बचने और और लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की अपील की गई। साथ ही बिहार मेंं नशाबंदी के अनुपालन को लेकर कानूनी जानकारी सभी को दी गई। इस अवसर पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष महेश मंडल, पीएलबी मो फैजुद्दीन, अनिल प्रसाद मंडल, एसआई मनीष कुमार ,सरपंच प्रमोद कुमार सिंह, मो जरीफ, महबूब आलम सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच न्याय सचिव न्याय मित्र सहित अन्य उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.