पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबलरामपुर में पूर्व सांसद रिजवान जहीर पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। कुछ दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा तुलसीपुर क्षेत्र करीब 3 करोड़ की उनकी कोठी और जमीनों को कुर्क किया गया था। आज उनके लखनऊ स्थित 3 करोड़ 62 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है।
लखनऊ स्थित दो सम्पतियों को कुर्क किया गया
जिला मजिस्ट्रेट बलरामपुर के आदेश वाद संख्या 195/2022 सरकार बनाम रिजवान जहीर अंतर्गत धारा 14(1)उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अधीन लखनऊ स्थित दो सम्पतियों को कुर्क किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 करोड़ 62 लाख रुपये है। कुर्क की गई सम्पत्ति में स्थित भवन टयूलिप टावर जिसकी वर्तमान मालियत लगभग 1 करोड़ 89 लाख रुपए, स्थिति मोहल्ला बटहा सुबौली कुर्सी रोड लखनऊ के वार्ड लाला लाजपत राय शामिल है।
पुलिस की टीम रही मौजूद
विकास नगर लखनऊ के सेक्टर 4 में स्थित मकान संख्या 4/1003 क्षेत्रफल 221.94 वर्ग मीटर की वर्तमान मालियत लगभग 01 करोड़ 73 लाख रुपए की भी कुर्क किया गया है। पूरी कार्रवाई के दौरान ACP जया सांडिल्य कमिश्नरेट महानगर लखनऊ, प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह चौहान कोतवाली गैसड़ी बलरामपुर, प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह थाना विकासनगर कमिश्नरेट लखनऊ भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.