पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबलिया से प्रयागराज अब सीधे रेल सेवा से जुड़ जायेगा। रेल प्रशासन की ओर से 27 जून से प्रतिदिन बलिया से प्रयागराज के बीच मेमू का संचालन कराने की तैयारी है। इसकी मांग लम्बे समय से हो रही थी। यह गाड़ी बलिया से प्रतिदिन सुबह के 5.55 बजे चलकर दोपहर 12.55 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन से 14.40 बजे चलकर शाम 21.40 बजे बलिया स्टेशन पर आयेगी। मेमू का पिछले कई साल से बलिया से वाराणसी सिटी के बीच संचालन हो रहा है। रेल प्रशासन ने इस रेलगाड़ी का विस्तार बलिया से प्रयागराज रामबाग तक करने का फैसला किया है।
सुबह के 5.55 बजे प्रस्थान करेगी
27 जून से चलने वाले 05169 बलिया सुबह के 5.55 बजे प्रस्थान करेगी। यह गाजीपुर होते हुए सुबह 9.30 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इसके बाद वहां 9.55 बजे खुलकर, 1.10 बजे बनारस, भुल्लनपुर से 10.14 बजे, हरदत्तपुर से 10.21 बजे, राजा तालाब से 10.28 बजे, बहेरवा हाल्ट से 10.35 बजे, निगतपुर से 10.40 बजे, कछवां रोड से 10.47 बजे चलेगी।
कटका से 10.55 बजे, माधोसिंह से 11.03 बजे, अहिमनपुर से 11.10 बजे, अलमऊ हाल्ट से 11.15 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11.23 बजे, सराय जगदीश से 11.31 बजे, जंगीगंज से 11.36 बजे, अतरौरा से 11.42 बजे, भीटी से 11.48 बजे, हंडिया खास से 11.56 बजे, सैदाबाद से 12.04 बजे, रामनाथपुर से 12.13 बजे, झंूसी से 12.22 बजे तथा दारागंज से 12.32 बजे छूटकर प्रयागराज रामबाग दोपहर 12.55 बजे पहुचेंगी।
21.40 बजे वापस लौटेगी बलिया
वापसी में 05170 प्रयागराज रामबाग-बलिया अनारक्षित विषेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 14.40 बजे प्रस्थान कर दारागंज से 14.48 बजे, झूसी से 14.54 बजे, रामनाथपुर से 15.03 बजे, सैदाबाद से 15.12 बजे, हंडिया खास से 15.20 बजे, भीटी से 15.28 बजे, अतरौरा से 15.34 बजे, जंगीगंज से से 15.40 बजे, सराय जगदीष 15.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 15.55 बजे चलेगी।
अलमऊ हाल्ट से 16.02 बजे, अहिमनपुर से 16.07 बजे, माधोसिंह से 16.13 बजे, कटका से 16.22 बजे, कछवा रोड से 16.30 बजे, निगतपुर से 16.37 बजे, बहेरवा हाल्ट से 16.42 बजे, राजा तालाब से 16.49 बजे, हरदत्तपुर से 16.56 बजे, भुल्लनपुर से 17.03 बजे, बनारस से 17.20 बजे, वाराणसी से 17.40 बजे तथा वाराणसी सिटी 18.05 बजे छूटकर पूर्व निर्धारित स्टेशनों से होते हुए 21.40 बजे बलिया पहुंचेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.