पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबलिया जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तन्मय कक्कड़ के लापता होने का मामला सामने आया है। संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ मंडल पीएन वर्मा ने मंगलवार को कोतवाली में सीएमओ की गुमशुदगी की तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि दिवाली के 2 दिन पहले से ही सीएमओ लापता चल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के किसी भी कर्मचारी को उनके बारे में जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि वह किसी काम से इलाहाबाद हाईकोर्ट गए हैं।
अक्सर जिले से गायब रहते हैं सीएमओ
बताया जा रहा कि सीएमओ डॉ. तन्मय कक्कड़ जिले में तैनाती के बाद से ही किसी न किसी काम को लेकर जनपद से बाहर रहते हैं। उनके बाहर रहने की कभी बीमारी, कभी कोर्ट तो कभी कुछ और वजह बताई जाती है। इससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। विभाग के कर्मचारी भी मनमानी करते रहते हैं।
संयुक्त विकास आयुक्त को मिले अनुपस्थित
मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचे संयुक्त विकास आयुक्त आजमगढ़ मंडल पीएन वर्मा को भी वे अनुपस्थित मिले। जिस पर पीएन वर्मा की ओर से शहर कोतवाली में सीएमओ की गुमशुदगी की तहरीर दी गई। तहरीर में कहा गया है कि मंगलवार को सीएमओ डॉ. तन्मय कक्कड़ कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए। उनका कुछ पता नहीं चल रहा है।
हाईकोर्ट के काम से प्रयागराज में हैं सीएमओ
कार्यालय के कर्मचारियों से उनके बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने जानकारी से इनकार किया है। इसके बाद काफी छानबीन की गई, लेकिन सीएमओ का कुछ पता नहीं चल सका। तहरीर में संयुक्त विकास आयुक्त ने कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा ने बताया कि सीएमओ की गुमशुदगी की तहरीर मिली है। पता चला है कि वह हाईकोर्ट के काम से प्रयागराज गए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.