पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को बेल्थरारोड स्थित राधिका मैरिज हाल में 201 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। सलेमपुर सांसद संग नपं अध्यक्ष ने शादीशुदा जोड़ो को प्रमाणपत्र प्रदान किया। पंडित दिलीप तिवारी और विनय मिश्र ने वैदिक मंत्रोचार के बीच शादी की रस्म पूरी कराई। सांसद रवींद्र कुशवाहा, नगर पंचायत चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने नवनिर्वाचित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें उपहार प्रदान किया।
पत्नी के खाते में 35 हजार नगद, 10 हजार का सूटकेस में सामान दिया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कुशवाहा ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीब तबके के बेटियों के हाथ पीले कराने का कार्य कर रही है। कहा कि इस योजना के तहत किसी भी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने अथवा कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों के उत्थान के लिए ऐसे कार्य भविष्य में भी करती रहेगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले के सभी ब्लाकों पर जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया था। इसके तहत पत्नी के खाते में 35 हजार नगद भेजा गया। वहीं, 10 हजार का सूटकेस में सामान और 5 हजार शादी के दौरान भोजन, जलपान आदि जरूरी कार्यों में खर्च किए गए।
सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना हुई
विवाह समारोह में जिले के कोने-कोने से और आसपास के जिलों से भी भाग लेने के लिए नव विवाहित जोड़े पहुंचे तथा विधिवत शादी रचाई। सांसद कुशवाहा व चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त ने सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान एक मुस्लिम कन्या का निकाह भी सम्पन्न हुआ। शादी की रस्म अदायगी के बाद जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ जीने मरने की कसमें खाई। इस दौरान सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की भी धूम रही। इस मौके पर सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस, उभांव एसएचओ अविनाश कुमार सिंह, नगरा बीडीओ विनय वर्मा व वर और वधू पक्ष के परिजन व रिश्तेदार भी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.