पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बहराइच में दो राहगीरों को पिकअप ने रौंदा, मौत:पिकअप चालक समेत तीन लोग घायल, हादसे के बाद पुलिया से टकराई पिकअप

बहराइचएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिया से टकराई पिकअप। - Money Bhaskar
पुलिया से टकराई पिकअप।

बहराइच जिले के विशेश्वरगंज बस स्टॉप के पास पिकअप ने पैदल जा रहे राहगीरों को रौंदते हुए पुलिया से टकरा गई। मौके पर ही दो राहगीर की मौत हो गई, जबकि पिकअप चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

हादसे के पास लगी ग्रामीणों की भीड़।
हादसे के पास लगी ग्रामीणों की भीड़।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गोंडा बहराइच मार्ग पर बस स्टॉप के निकट गुरुवार को कुछ राहगीर पैदल जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित पिकअप राहगीरों को रौंदते हुए पुलिया से टकरा गई। मौके पर ही दो राहगीरों की मौत हो गई। जबकि वाहन चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। थानाध्यक्ष श्यामदेव चौधरी, उप निरीक्षक कैसर खां समेत अन्य लोग पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

पुलिस ने शव की शिनाख्त में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन हादसे में मृत राहगीरों की पहचान नहीं हो सकी है। राहगीरों की जेब में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला। घटना सुबह की बताई जा रही है।