पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकोरोना काल में कोविड अस्पताल बनी खेकडा सीएचसी में नसबंदी ऑपरेशन की सुविधा मिलना शुरू हो गई है। चिकित्सकों के दल ने मंगलवार को 23 सफल ऑपरेशन किए है। सीएमओ ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बता दे कि खेकडा सीएचसी पर करीब दो साल से सभी सुविधाएं बंद थी। कोरोना संक्रमण बढने पर इसे कोविड अस्पताल बना दिया गया था। जिससे प्रसव, आपातकालीन सेवा, ओपीडी, सर्जरी सब करीब दो साल बंद रही। अब फिर से सीएचसी अपने पुराने रंग में लौटने लगी है। लम्बे समय बाद शुक्रवार को नसबंदी शिविर का आयोजन हुआ। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसमें 28 रजिस्ट्रेशन हुए। जिनमें डा. देवेन्द्र की टीम ने 21 महिलाओं के और 2 पुरूषों के नसबंदी आपरेशन किए गए। सीएचसी अधीक्षक डा. मुकेश कुमार ने बताया कि खेकडा के लोगों को इससे पहले नसबंदी के लिए लगभग 15 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल जाना पड़ता था। अब ये सुविधा फिर से शुरू होने पर आसपास के लगभग 36 गांव व दो कस्बों के लोगों को इससे सुविधा होगी। नसबंदी टीम में डा. प्रगति, डा. प्रियंका, धर्मेन्द्र सिंह, सुजीत आर्य, आरिफा तबस्सुम, अंकुर, विनोद, विपिन आदि शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.