पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआजमगढ़ जिले के मेंहनगर कस्बे में रविवार सुबह 2 मंजिला मकान देखते ही देखते महज 5 सेकंड के अंदर भरभरा कर गिर गई। हालांकि इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि स्थानीय लोगों की मदद से जिला प्रशासन ने इस मकान के बराबर की बिल्डिंग को पहले ही खाली करा लिया था। ध्वस्त होने वाले मकान के मालिक प्रभात दुबे ग्राम पटना अहियाई मेंहनगर के रहने वाले हैं। वे इस भवन में ही प्रभात बिल्डिंग मटेरियल के नाम से दुकान चलाते थे।
बराबर के प्लॉट में चल रही थी बेसमेंट की खुदाई
मेंहनगर निवासी प्रभात दुबे के भवन से सटे खाली प्लाट को करौती गांव निवासी सुरेंद्र सिंह ने कुछ दिन पहले खरीदा था। इसमें बेसमेंट बनवाने के लिए नींव की खुदाई दो दिनों से चल रही थी। शनिवार की सुबह प्रभात बिल्डिंग मटेरियल का भवन अपने स्थान से नींव खोदे जाने वाली जगह की तरफ झुकने लगा और देखते ही देखते अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना तहसील प्रशासन और स्थानीय थाना को दी गई। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार शैलेश चन्द्र सिंह ने आसपास के रहने वाले सभी लोगों से मकान खाली करा दिया। इसी बीच शाम को अचानक दो मंजिला व्यावसायिक भवन भरभरा कर गिर गया। देर शाम तक दोनों पक्षों के लोगों के साथ आपसी सहमति से नुकसान की भरपाई के बाबत बातचीत चल रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.