पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंयूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले के आरटीओ आफिस में पुलिस ने छापेमारी की। इस छापेमारी में कार्यालय में अनाधिकृत रूप से खड़े व्यक्तियों को कड़ी फटकार लगाई गई। निरीक्षण करने आए अधिकारियों ने निर्देश दिया कि कार्यालय के आस-पास अनाधिकृत व्यक्ति मिलते हैं तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी के दौरार अफरा-तफरी मची रही।
एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री ने की थी वीडियो कान्फ्रेसिंग
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पूर्व वीडियो कान्फ्रेसिंग कर आरटीओ ऑफिस में दलालों की सक्रियता के मामले को गंभीरता से लिया था। इसी क्रम में कार्यालय परिसर में अनाधिकृत रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये थे। जिसे लेकर आज सिधारी थाने की पुलिस ने परिवहन विभाग के कार्यालय पर छापेमारी कर अनाधिकृत रूप से मौजूद लोगों को चेतावनी भी दी। जिले के संभागीय परिवहन अधिकारी राम वृक्ष सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रोड सेफ्टी को लेकर सख्त हिदायत दी है कि सड़क पर हादसों को पूरी क्षमता के साथ कम किया जाये। इसको लेकर यातायात विभाग, पुलिस विभाग और शिक्षा विभाग सभी को आपस में समन्वय बनाकर काम करना है। इसके अलावा आम लोगों को पहले जागरूक किया जाये अगर इसके बाद भी असर नहीं हो रहा है तो चालान की कार्रवाई के साथ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। आरटीओ ने कहा कि कोई भी अनधिकृत व्यक्ति कार्यालय में ना बैठे, इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। कहा कि दलालों के चक्कर में आम लोगों को नहीं पड़ना चाहिए। संभागीय परिवहन विभाग में सभी कार्य ऑनलाइन होते हैं और ऑनलाइन ही आवेदन लोगों को करना चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.