पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आजमगढ़ में पशु तस्कर गिरफ्तार:आरोपी पर दर्ज हैं नौ मुकदमे; जिस गाड़ी से चलता था, उसकी नंबर प्लेट बदल देता था

आजमगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आजमगढ़ जिले की पुलिस ने अर्न्तजनपदीय पशु तस्कर को किया गिरफ्तार। - Money Bhaskar
आजमगढ़ जिले की पुलिस ने अर्न्तजनपदीय पशु तस्कर को किया गिरफ्तार।

आजमगढ़ की पुलिस ने रविवार को एक पशु तस्कर को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी जिस गाड़ी से चलता था, उसकी नंबर प्लेट बदल देता था। यही कारण है कि लगातार पुलिस से बच जाता था। आरोपी के कब्जे से एक बोलेरो और तमंचा भी बरामद हुआ है। जो बोलेरो बरामद हुई है, उसका भी नंबर बदला गया था। आरोपी की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। उसके खिलाफ गंभीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज है।

आरोपी बुनेल उर्फ आसिफ निवासी ग्राम भीटिया पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर आजमगढ़ और अम्बेडकर में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसका एक साथी सलमान फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाने की पुलिस ने टॉप टेन के अपराधी को किया गिरफ्तार।
आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाने की पुलिस ने टॉप टेन के अपराधी को किया गिरफ्तार।

टॉप टेन का अपराधी गिरफ्तार
जिले की पुलिस ने बिलरियागंज के टॉप टेन के अपराधी को जैगहां के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी संजय यादव की तलाशी के दौरान पुलिस को तमंचा भी मिला है। आरोपी संजय यादव पर गैंगस्टर एक्ट सहित छह गंभीर मामले मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। जिले की पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है, जहां से जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...