पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआजमगढ जिले में किसान क्रेडिट कार्ड बनाने को लेकर जिले के CDO आनंद कुमार शुक्ला ने विकास भवन सभागार में बैठक की। इस बैठक में जिला स्तरीय बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे। CDO ने बताया कि 15 नवंबर 2021 से 15 फरवरी 2022 तक विशेष अभियान चलाकर पशुपालन घटक में पशुपालकों हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने के लिए जनपद आजमगढ़ में कुल 24120 केसीसी बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान का मुख्य मकसद यह है कि प्रत्येक पशु चिकित्सालय बकरी, सूकर, कुक्कुट व अन्य पशुओं का पालन करने वाले पशुपालकों को क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाया जा सके।जिले के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी जिन पशु पालकों का केसीसी निर्गत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करेगें व उनके पशुओं का बीमा निश्चित रूप से करवा दें।
7862 आवेदन मिले
जिले के CDO ने बताया कि अभी तक जिले के विभिन्न बैंको को 7862 आवेदन दिये गये थे, जिनमें से 1016 केसीसी कार्ड 2 नवम्बर 2021 तक निर्गत किये जा चुके हैं, शेष लम्बित हैं। CDO ने जिले के पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि लम्बित आवेदन पत्रों की सूची बनाकर बैंक के अनुसार लाभार्थी की एक्शल शीट तैयार कर तीन दिन में उपलब्ध कराएं जिससे सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.