पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसेवा भारती की ओर से महानगर के चयनित 235 परिवारों को इक्कीस दिन का राशन वितरण किया गया। महानगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने लाभार्थियों के चयन,आगमन के लिए अपने स्वयं सेवको, व्यवस्था सहयोग के बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित अतिथियों के प्रेरणा प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया।
अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का आदर्श प्रस्तुत कर रही
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने सेवा भारती के अक्षयपात्र राशन वितरण योजना की सराहना कीl वे मारवाड़ी सभागार में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थेlउन्होंने कहा कि समाज के सहयोग से जन सेवा में सेवा भारती अपने नाम के अनुरूप ही उद्देश्यों को लेकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचने का आदर्श प्रस्तुत कर रही है ।महानगर मंत्री डॉ प्रेमचन्द्र पांडेय ने अतिथियों का परिचय कराते हुए अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया।संरक्षक दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी ने सेवा भारती की स्थापना उद्देश्य व शिक्षा स्वास्थ्य संस्कार व स्वावलम्बन के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी सेवा भारती के चिकित्सा सेवा के तहत श्रीराम मंदिर रिकाबगंज में प्रत्येक बुधवार सायँ को निशुल्क होम्योपैथी सेवा का भी लाभ ले सकते हैं।
कोरोना काल मे अवध रसोई के सहयोग की प्रसंशा
संयोजन कर रहे संगठन मंत्री दिनेश ने अयोध्या विभाग में सेवा कार्यों की वर्तमान स्थिति व भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।कोषाध्यक्ष डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने महानगर में कोरोना काल मे अवध रसोई के सहयोग से भोजन,राशन,काढ़ा,मास्क,औषधि,सैनेटीजेशन,गर्म कपड़े,कम्बल आदि के वितरण सहित होम्योपैथी महासंघ के सहयोग से होलिस्टिक टेलिकन्सल्टेशन सेवा द्वारा आमजन को निशुल्क चिकित्सा परामर्श,स्वास्थ्य जांच, प्रबोधन आदि कार्यों का वार्षिक लेखा प्रस्तुत किया।
योजनाओं का लाभ उचित व्यक्ति तक पहुँचता है
विशिष्ट अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त ने सेवा भारती के कार्यों को पण्डित दीनदयाल के अंत्योदय से प्रेरित बतायाl मंडलायुक्त एम पी अग्रवाल ने कहा सेवा के लिए समाज की जागरूकता तंत्र और व्यवस्था के समन्वय को मजबूती प्रदान करती है तो योजनाओं का लाभ उचित व्यक्ति तक पहुँचता है।मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास अग्रवाल व महामंत्री सदन अग्रवाल ने सेवा भारती के कार्यों में अपना सहयोग निरन्तर किये जाने का विश्वास व्यक्त किया।
लाभार्थियों को राशन वितरित करने में सहयोग किया
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग सह संघचालक मुकेश तोलानी ने सेवा को भक्ति का आदर्श बताया । कार्यक्रम में सेवा सहयोगी दुर्गेश मिश्र,स्वावलम्बन प्रमुख अनीता द्विवेदी,संस्कार प्रमुख डॉ आभा सिंह, आरोग्य भारती जिला संयोजक वैद्य आनंद उपाध्याय,सन्गठन मंत्री डॉ पंकज श्रीवास्तव,सदस्य प्रतीक भज्जा,राजीव कपूर, रिंकी पाल,ट्रांसपोर्टनगर सहसंघचालक शिशिर मिश्र,नगर सेवा प्रमुख विजय शंकर, कुटुंब प्रबोधन प्रमुख हरिश्चंद्र,जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी,नगर सेवा प्रमुख मुन्ना सिंह,पार्षद अन्नू जायसवाल,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका नीलम,महिला सेना अध्यक्ष भारती,शैलेन्द्र मौर्य, विवेकानन्द, अभिषेक,नगर कार्यवाह अमित शंकर,एडवोकेट धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने लाभार्थियों को राशन वितरित करने में सहयोग किया। इस अवसर पर सेवा भारती ने सेवा कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें सेवा के विभिन्न प्रकल्पों से सेवा कार्यों का चित्रण किया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.