पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंडॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 26 वां दीक्षांत समारोह 20 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10 बजे से आरंभ होगा।समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने मंगलवार को सायं कौटिल्य प्रशासनिक सभागार समितियों के संयोजकों के साथ बैठक की।
उपाधि एवं गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची तैयार करने का निर्देश
कुलपति ने सभी दीक्षांत समितियों के संयोजकों से तैयारियों की जानकारी समीक्षा की और कहा कि कार्यक्रम को अंतिम रूप देना शुरू कर दे।कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में अतिथियों को गार्ड आफ आनर दिया जायेगा। इसके लिए संयोजक से तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया।बैठक में कुलपति ने उपाधि एवं गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों की सूची संबंधित को तैयार करने का निर्देश दिया।
शाम को परिसर के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
दीक्षांत समारोह के दिन शाम को परिसर के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कुलपति प्रो0 सिंह ने परिसर की साफ-सफाई एवं स्वामी विवेकानंद सभागार की सजावट तय समय पर पूरा करने करने के लिए निर्देश दिया। दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिए कुल 19 समिति बनाई गई है। जिसमें समन्वय समिति,अनुशासन,स्वयं सेवक एवं पार्किंग समिति,मंच व्यवस्था एवं संचालन समिति, परिसर साज-सज्जा समिति,निविदा/क्रय समिति,विद्वत परियात्रा एवं रोबिंग समिति,विशिष्ट अतिथि परिधान समिति, मुद्रण एवं स्मृति चिन्ह समिति,फोल्डर/स्मारिका वितरण समिति,गार्ड आफ आनर समिति,निमंत्रण समिति,उपाधि एवं पदक समिति, मीडिया एवं फोटोग्राफी समिति, सांस्कृतिक संध्या समिति, पंडाल एवं आसन व्यवस्था समिति,वित्त समिति,भोजन समिति,दीक्षांत सप्ताह आयोजन समिति,दीक्षांत खेल आयोजन समिति है। कुलपति ने बताया कि सभी को उनके दायित्वों से अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के नामों की घोषणा कर दी जायेगी।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी प्रो0 चयन कुमार मिश्र,मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह,प्रो0 अशोक शुक्ल,प्रो0 जसवंत सिंह,प्रो0 एसएस मिश्र,प्रो0 एसके रायजादा,प्रो0 आरके सिंह,प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा,प्रो0 विनोद श्रीवास्तव,प्रो0 अनूप कुमार,डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र,डाॅ0 विनोद चौधरी,डाॅ0 अभिषेक कुमार,डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी,डाॅ0 विनय कुमार मिश्र,डाॅ0 मुकेश वर्मा,इंजीनियर आरके सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.