पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअयोध्या से बिहार के पाटलिपुत्र के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। यह ट्रेन 1 जुलाई से 19 सितंबर के बीच चलेगी। साप्ताहिक समर ट्रेन हर शुक्रवार शाम 7.20 से पाटलीपुत्र के लिए रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 6.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। इसके बाद अयोध्या कैंट से रात 8.15 बजे रवाना होगी। जो कि अगले दिन सुबह 9.55 पाटलीपुत्र पहुंचेंगी।
दो जुलाई को अयोध्या पहुंचेगी पहली ट्रेन
रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र और अयोध्या के बीच चलने वाली पहली ट्रेन एक जुलाई को पाटलिपुत्र से रवाना होगी। जो दो जुलाई सुबह अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। AC, स्लीपर और जनरल कैटेगरी के डिब्बों वाली यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकी नगर रोड, सिसबा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान मनकापुर और अयोध्या स्टेशनों पर रूकेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.