पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअयोध्या में शनिवार रात को एक 28 साल के युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। उसे घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की तलाश की जा रही है।
मोबाईल दिखाने के बहाने बुलाकर ले गए थे
मोबाइल दुकानदार राहिल इशरत ( 28) को मोबाइल दिखाने के बहाने बुलाकर कुछ लोग अपने साथ ले गए थे। कहासुनी के बाद रेलवे लाईन के किनारे चाकू से गोदकर घायल कर दिया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर अज्ञात हत्यारों की तलाश की जा रही है । एसपी सिटी विजयपाल सिंह के अनुसार शनिवार की रात राहित नाका की अपनी दुकान बंद अपने अब्बूसराय स्थित घर आ गया था। उसे फोन करने मोबाईल खरीदने के लिए बुलाया गया और रेलवे लाईन के किनारे ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई वह कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर का ममेरा भाई है था। थाना कैंट के अब्बू सराय के पास वारदात हुई
पुलिस हत्यारों की कर रही तलाश
पुलिस के अनुसार मृतक राहिल के घर वालों से मिली जानकारी व अन्य सूचनाओं के आधार पर कई पुलिस टीम बनाकर हत्यारों की तलाश की जा रही है इस प्रकरण में दो दिनों के भीतर पूरे तथ्य का खुलासा कर लिया जाएगाl फिलहाल इस सनसनी खेज वारदात के बाद न केवल लोगों में नाराजगी है बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया है जिनमें दो से तीन लोगों के हत्या में शामिल होने की बात सामने आ रही हैlघटना का कारण पहली नजर में लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.