पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराममंदिर आंदोलन के अग्रणी पंक्ति के धर्माचार्य व पूर्व सांसद डाक्टर रामविलास दास वेदांती ने कहा है कि अब हनुमान जी ही विश्व का कल्याण कर सकते हैंl वे ही अयोध्या के राजा व समस्त मानवता के रक्षक हैंl उन्हीं की कृपा से पूरे विश्व को कोरोना,जीका जैसी महामारी से बचाया जा सकता हैl दरअसल वे मध्य प्रदेश कटनी जिले के विजय राघवगढ़ में बड़ा धार्मिक आयोजन करने जा रहे हैंl 24 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक होने वाले इस महायज्ञ में देश के कई प्रसिद्ध धमाचार्यों का जमावड़ा होगाl
शोभा यात्रा में पांच हजार की संख्या में रामभक्त जुटेंगे
इस महायज्ञ में अष्टोत्तर शत रुद्राभिषेक एवं संकटमोचन श्रीहनुमान कथा भव्य आयोजन अखिल मानव विश्व कल्याण के उद्देश्य से होने जा रहा हैl कथा के प्रवक्ता खुद वशिष्ठ पीठाधीश्वर पूर्व सांसद ब्रह्मर्षि रामविलास वेदान्ती महाराज होंगेl दो बार भारतीय संसद में भगवा का परचम लहराने वाले रामजन्मभूमि आंदोलन के अगुआ वेदांती महाराज ने बताया कि कार्यक्रम 24 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2021 तक चलेगाl कार्यक्रम का श्री गणेश,पचमठा श्री मंदिर से श्री संकटमोचन जगन्नाथ धाम विजय राघवगढ़ तक निकाली जाएगीl शोभा यात्रा में पांच हजार की संख्या में रामभक्त जुटेंगेl महायज्ञ 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक विशिष्ट वैदिक विद्वान आचार्यों द्वारा कराया जायेगाl अष्टोत्तर शत रुद्राभिषेक और संकट मोचन श्री हनुमान कथा नित्य दोपहर 2 बजे से सायं काल 5 बजे तक होगीl 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक होगा विशेष हवन पूर्णाहुति के बाद विशाल ब्रह्म भोज होगाl
आध्यात्मिक अनुष्ठान के माध्यम से देवताओं को प्रसन्न करना चाहिए
आयोजन कार्यक्रम के संयोजक/आयोजक महंत डॉ राघवेश दास ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि ये सारा संसार महामारी के दौर से उभर रहा है ऐसे में हम समाज के लोगों का कर्तव्य है कि इसके लिए धार्मिक आध्यात्मिक अनुष्ठान के माध्यम से देवताओं को प्रसन्न करना चाहिए ,यदि दुनिया को कोई बचा सकता है तो वो संहार के देवता शिव एवं संकट हरण श्री हनुमान जी ही हैं जो स्वयं प्रभु श्री राम के कष्ट को दूर किया था ,इसमे भारत के विभिन्न प्रान्तों से लोग भाग लेने आ रहे हैं जिसमे सन्त महात्माओं का भी दिव्य दर्शन और आशीर्वचन प्राप्त होगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.