पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मेड इन कोरिया के दो सेटेलाइट फोन और चार्जर बरामद:मिलेट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,सऊदी अरब से लाए

अयोध्याएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अयोध्या से सटे अमेठी में पुलिस ने सेना के की खूचना पर सेटेलाईट फोन सहित दो लोगों को पकड़ा है - Money Bhaskar
अयोध्या से सटे अमेठी में पुलिस ने सेना के की खूचना पर सेटेलाईट फोन सहित दो लोगों को पकड़ा है

अमेठी में मिलेट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गुरुवार को गिरफ्तार उनके पास से मेड इन कोरिया के दो सेटेलाईट फोन और चार्जर बरामद किए हैंl पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने इस फोन को सऊदी अरब से लाने की बात कबूल की हैl इसके बाद अयोध्या पुलिस व खुफिया संगठन राम नगरी की संवेदन शीलता को देखते हुए सतर्क है और पूरे मामले पर नजर रखी जा रही हैl

गहन पूछताछ पुलिस के साथ ही खुफिया संगठन कर रहे

अभियुक्त जब्बार अली और शमीम को राम गंज पुलिस और स्वाट टीम ने राम गंज थाना क्षेत्र के मवइया गांव से किया गिरफ्तार किया है। पुलिस को संदेह है कि इस फोन का इस्तेमाल कहीं देश विरोधी गतिविधियों के लिए तो नहीं लाया गया हैl पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ पुलिस के साथ ही खुफिया संगठन कर रहे हैंl पूछताछ में जब्बार उर्फ बजाज ने बताया कि यह फोन मोहम्मद शमीम उर्फ कल्लू का है जिसे वे ही लेकर आए थे जिसे मैं भी प्रयोग कर रहा थाl

खबरें और भी हैं...