पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक सनराइज ओवर के 113 नंबर पर पेज पर हिंदुओं को आतंकवादी बताए जाने के बाद संतो में नाराजगी देखने को मिल रही है। पुस्तक में हिंदुओं को आतंकवादी बताए जाने को लेकर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने शुक्रवार को अयोध्या कोतवाली पहुँचकर सलमान खुर्शीद के खिलाफ तहरीर दी है।
100 करोड़ हिंदुओं को उन्होंने आतंकवादी बताया है, जिससे बहुत आहत हूं
तहरीर में संत परमहंसाचार्य ने कहा कि कांग्रेस के सलमान खुर्शीद ने सनराइज ओवर ने पुस्तक में सनातन धर्म व हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआई से की है।100 करोड़ हिंदुओं को उन्होंने आतंकवादी बताया है। जिससे मैं बहुत आहत हूं उन्होंने कहा आज हमने तहरीर दी है।गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होकर करके तत्काल उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। संत परमहंस दास ने कहा अगर ऐसा नहीं होता है तो हम साधु संत इसके लिए धरना देंगे। प्रयास करेंगे जो लगातार जितने भी कांग्रेसी नेता हैं। इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होl
किसी धर्म को अपमानित करना अपराध है जिसका दंड उन्हें अवश्य मिलना चाहिए
हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास ने कहा कि सलमान खुर्शीद को लेखन का शौक है तो मुस्लिम धर्म में कई ऐसे बिन्दु है जिसके बारे में बेहतर जानते होंगे और देश के लोगों को बेहतर ढंग से बता भी सकते हैं, उन्हें ऐसे बन्दुओं पर अवश्य लिखना चाहिएl उन्होंने कहा कि केवल राजनीतिक लाभ व लोगों को रिझााने के लिए किसी धर्म को अपमानित करना पूरी तरह अपराध है जिसका दंड उन्हें अवश्य मिलना चाहिएl
भारत सरकार इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर विवादित किताब पर बैन लगाए
रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने सलमान खुर्शीद पर धार्मिक भावनाओं को भड़काकर अशांति पैदा करने का आरोप लगा तत्काल उनकी गिरफ्तारी की मांग कीl उन्होंने कहा कि केवल सनातन धर्म ही ऐसा है जो सबके सुख और हर जीव के कल्याण की कामना करता हैl जब समूचा विश्व सनातन धर्म से अध्यात्म की प्रेरणा ले रहा है, सलमान खुर्शीद विदेशी ताकतों के इशारे पर ऐसा कर रहे हैंl भारत सरकार इस पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच कर विवादित किताब पर बैन लगाएl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.