पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरामलला के दर्शनार्थियों के लिए हो रहे सड़क चौड़ीकरण के विरोध में अयोध्या के व्यापारियों ने हनुमानगढ़ी के पास के राजद्वार मंदिर परिसर में बैठक कर सर्वसम्मति से 29 नवंबर दिन सोमवार से अनिश्चित कालीन बाजार बंदी का निर्णय लिया है। व्यापारियों ने कहा कि वे ऐसा करना नहीं चाहते हैं पर उनके पास अब केवल यही विकल्प बचा हैl
पहले हमें स्थापित किया जाए उसके बाद विस्थापित
शक्ति जायसवाल ने कहा शासन-प्रशासन ने हम लोगों को दुकान के बदले दुकान या दुकान के पीछे दुकान देने का वादा किया था लेकिन बगैर स्थापित किए हम लोगों को उजाड़ रहा हैl प्रशासन का अपने वादे से मुकरने से हम व्यापारियों का रोजी-रोटी पर संकट गहरा गया है और प्रशासन से हम लोग मांग करते हैं कि पहले हमें स्थापित किया जाए उसके बाद विस्थापित करने का कार्य किया होl
शासन- प्रशासन के पास अन्य बहुत सारे विकल्प मौजूद
अमित मोदनवाल ने कहा कि सुंदरीकरण के नाम पर हम लोगों को जबरदस्ती उजाड़ा जा रहा हैl जबकि शासन- प्रशासन के पास अन्य बहुत सारे विकल्प मौजूद हैंl वह व्यापारियों को संतुष्ट कर सकते हैं।श्रवण पांडे ने कहा बैठक में प्रशासन ने दो दिनों का जो अल्टीमेटम दिया है दुकान खाली करने के लिए यह तानाशाही रवैया हैl हम व्यापारी गण इसकी निंदा करते हैं एवं शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि अन्य विकल्पों को ध्यान में रखकर सुंदरीकरण और चौड़ीकरण किया जाए जिससे हम व्यापारियों की रोजी रोटी बची रह सकेl
अनिश्चित कालीन बंदी ही हम लोगों के पास आखिरी विकल्प
व्यापारी नेता रामचंद्र यादव ने कहा अनिश्चित कालीन बंदी ही हम लोगों के पास आखिरी विकल्प बचा हैl यदि शासन -प्रशासन 3 दिन में हमारी बात नहीं सुनवाई करेगा तो हम लोग समस्त व्यापारी गण एक साथ होकर मजबूर होकर अनिश्चितकालीन बंद करने के लिए बाध्य है जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगीl बैठक में रामनरेश जायसवाल ने कहा राम जन्मभूमि जाने की छह अन्य रास्ते हैं इस रास्ते को चालू करके हजारों व्यापारियों को उजड़ने से बचाया जा सकता जिसका कहीं कोई भी विरोध नहीं हैl
गुरुद्वारा होते हुए राजघाट तक सिक्स लेन बनाकर भीड़ को बांटा जा सकता है
रामनारायण मौर्या ने कहा अफीम कोठी से ब्रह्म कुंड गुरुद्वारा होते हुए राजघाट तक सिक्स लेन बनाकर भीड़ को बांटा जा सकता है जिससे जिससे व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ ही हजारों की रोजी रोटी भी बच जाएगी, अनुपम मिश्रा ने कहा शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था जाम से निजात दिला सकती हैl प्रशासन से मांग है कि जगह -जगह पर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए जिससे जाम से निजात पाया जा सकता है और व्यापार सुचारू रूप से चल सकता है l राकेश यादव ने कहा शासन- प्रशासन व्यापारियों की बात सुनकर उनको संतुष्ट करने के बाद ही योजना का कार्य किया जाए।
बैठक में प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता"नन्दू" शक्ति जायसवाल,अमित मोदनवाल, शशांक मोदनवाल, रामचंद्र यादव, राम नारायण मौर्य ,अनुपम मिश्रा मनोज विनोद राव रामनरेश जयसवाल रवि गुप्ता गोपाल रामविलास पांडे जी सोनू गुप्ता लिपटी रवि गुप्ता मनोज गुप्ता मणि शंकर सिंह गौरव गुप्ता विनीत गुप्ता अजय गुप्ता गुप्ता राजू साहू रविंद्र गुप्ता जितेंद्र गुप्ता राकेश गुप्ता कल्लू पटवा महेश पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.