पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअयोध्या कांग्रेस ने जनपद में धान क्रय केंद्रों के सरकारी दावे का झूठा करार देकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की हैl पार्टी ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार मिथ्या घोषणाएं कर मीडिया में झूठी वाहवाही लूटने का काम बंद कर तत्काल बंद पड़े धान क्रय केंद्रों को शुरू कराए l
बीकापुर के किसानों ने मिलकर सहयोग मांगा है
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि धान क्रय केंद्रों के न शुरू होने से किसान बेहद परेशान हैंl क्रय केंद्रों के चक्कर लगाते लगाते किसान क्रय न होने के कारण बेहद हताश हैं एवं भाजपा सरकार की झूठी घोषणाओं पर आक्रोशित हैंl वह समय आने पर किसान विरोधी भाजपा सरकार को इसका जवाब देंगे। बीकापुर विधानसभा के किसानों ने मुझसे मुलाकात कर अपनी व्यथा सुनाई और और इस बारे में आवश्यक मदद मांगी हैl मैंने उन्हें भरोसा दिलाया है कि आपके हक हकूक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर लड़कर आपको इंसाफ दिलाकर रहेगी।
धान क्रय केंद्रों की संख्या 52 जो पूरी तरह से बरगलाने लाने वाली
जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने कहा कि सरकारी आकड़ों में जनपद में 8 नए क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई हैl जनपद में क्रय केंद्रों की संख्या 52 हो गई है एवं 42 क्रय केंद्रों पर सरकारी आंकड़ों में खरीद शुरू हो चुकी हैl यह पूरी तरह से निरर्थक एवं बरगलाने लाने वाली बात है प्रवक्ता शरीफ के कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जनपद के धान क्रय केंद्रों को एक सप्ताह के भीतर सत्यता से खोलकर धानों का क्रय शुरू किया जाए।
एक सप्ताह के भीतर क्रय केंद्रों को नहीं शुरू किया गया तो आंदोलन
उन्होंने कहा कि अगर किसान भाइयों की मांग को प्रदेश सरकार ने अनसुना किया और एक सप्ताह के भीतर क्रय केंद्रों को नहीं शुरू किया गया तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को बाध्य होगीl किसान विरोधी बिलों को लेकर कांग्रेस पार्टी किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी थी और केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार को बिल वापस लेने की घोषणा करनी पड़ीl अब प्रदेश में धान क्रय केंद्रों को न खोला गया तो कांग्रेस पार्टी चुपचाप बैठने वाली नहीं हैl किसानों के हितों के लिए जो भी लड़ाई होगी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उसके लिए तैयार हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.