पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअयोध्या के मवई थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने बुधवार को धोबियन बगिया, बाबा बाजार गांव से एक तमंचा व तीन कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। उस पर मवई थाना में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। इस अपराधी के विरुद्ध दस आपराधिक मामले दर्ज है।
धोबियन बगिया बाबा बाजार गांव से पकड़ा गया
जानकारी के अनुसार मवई थाना की पुलिस टीम एसएसपी शैलेश पाण्डेय के निर्देश पर अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अवैध तमंचे के साथ चेलाराम पासी पुत्र गरीबे पासी को देखा गया है।सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी बाबा बाजार,हेड कांस्टेबल बैजनाथ यादव,का0 पंकज यादव व कुलदीप शर्मा के साथ धोबियन बगिया बाबा बाजार गांव पहुंचकर बुधवार दोपहर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध तमंचा 315 व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद
आरोपी की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।गिरफ्तार किए गए आरोपी के विरुद्ध स्थानीय मवई थाना में मुकदमा अपराध संख्या 308/21की धारा 3/25आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त चेलाराम पुत्र गरीबे पासी का आपराधिक इतिहास
* मु0अ0सं0—308/21 धारा—3/25 आर्म्स एक्ट, थाना-मवई,जनपद-अयोध्या
* मु0अ0सं0—348/17 धारा— 8/20 NDPS एक्ट,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या
* मु0अ0सं0—347/17 धारा— 3/25 आर्म्स एक्ट,थाना-मवई,जनपद-अयोध्या
* मु0अ0सं0—485/14 धारा— 457/380/411 भादवि0 थाना-रुदौली, जनपद-अयोध्या
* मु0अ0सं0— 147/13 धारा— 457/380 भादवि0 थाना-रुदौली, जनपद-अयोध्या
* मु0अ0सं0— 143/13 धारा— 457/380/411 भादवि0,थाना-रौनाही, जनपद-अयोध्या
* मु0अ0सं0— 125/13 धारा— 457/380/411 भादवि0,थाना-रौनाही, जनपद-अयोध्या
* मु0अ0सं0— 101/13 धारा— 457/380/411 भादवि0,को0 नगर, जनपद-अयोध्या
* मु0अ0सं0— 154/13 धारा— 457/380/411 भादवि0,थाना-खण्डासा,अयोध्या
* मु0अ0सं0—108/13 धारा— 457/380 भादवि0,थाना-इनायतनगर,जनपद-अयोध्या
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.