पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

धनौरा के गजरौला में गिरे पेड़ से टकराई बाइक:घर के इकलौते बेटे की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल, कुमराला पुलिस चौकी के पास हादसा

धनौरा, अमरोहाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
एंबुलेंस से घायल को उतारते परिजन। - Money Bhaskar
एंबुलेंस से घायल को उतारते परिजन।

गजरौला कुमराला पुलिस चौकी के पास सड़क किनारे गिरे पेड़ से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे के शिकार हुए लोग तिगरी गंगा पर अंत्येष्टि में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।

नानी की अंत्येष्टि से लौट रहा था घर

गजरौला थाने के गांव लिसडी बुजुर्ग के रहने वाले मुनेश का इकलौता बेटा अरुण नानी के यहां थाना सैद नगली के गांव फैयाज नगर में रहकर बीटेक करने के बाद जेईई की तैयारी कर रहा था। सोमवार रात बीमारी के चलते उसकी नानी का देहांत हो गया। अंतिम संस्कार के लिए उसकी नानी के शव को तिगरी स्थित गंगा घाट लाया गया। अंतिम संस्कार के बाद अरुण गांव निवासी रिश्तेदार अमित गांव एचोडा कंभभोह और गुड्डू निवासी गांव देवरी जिला संभल के साथ बाइक से लौट रहा था।

हादसे में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसे में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल हायर सेंटर रेफर

गजरौला में हरिद्वार--बदायूं स्टेट हाईवे पर कुमराला चौकी से 10 कदम आगे सड़क पर पड़ी पेड़ की जड़ से बाइक टकरा गई। जिसमें अरुण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दोनों युवकों को हालत नाजुक होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। गजरौला कोतवाल राजेश तिवारी ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है। दो युवकों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।