पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअमेठी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार की सुबह एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार पर सवार एक अधेड़ की जहां मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार पर सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
टीयूवी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
दरअसल, ये पूरा मामला बाजार शुकुल थानाक्षेत्र के आशीषपुर गांव के पास का है। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के चैनेज़ नम्बर 63 स्थित अंडरपास पुल पर बुधवार की सुबह आजमगढ़ से लखनऊ जा रही महिन्द्रा टीयूवी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बघौरा पोस्ट फरेहा आजमगढ़ निवासी 55 वर्षीय राजनाथ यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दोनों घायलों को किया गया रेफर
कार सवार मृतक की बेटी 26 वर्षीय साधना पुत्री राजनाथ यादव उम्र 26 वर्ष व प्रिंस यादव पुत्र राजनाथ यादव उम्र 28 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने साधना यादव की हालत गम्भीर देखते हुए इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
जबकि प्रिंस यादव का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना का कारण महिन्द्रा टीयूवी कार का अचानक टायर फटना बताया जा रहा है। वहीं परिजनों ने कहा कि राजनाथ यादव अपनी पुत्री साधना यादव का इलाज कराने आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। अधेड़ की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस अग्रिम व विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.