पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअमेठी में ब्लॉक पर ऑफिसों की हालत क्या है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यहां मत पेटियां और कागजात खुले स्टोर रूम में रखा है। कोई इसका पुरासाहाल नहीं है। ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों की इस लापरवाही पर जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नही हैं।
मामला ब्लॉक बाजार शुक्ल परिसर से जुड़ा है। यहां ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। ब्लॉक परिसर में महत्वपूर्ण अभिलेख व मत पेटियां लंबे समय से अस्त व्यस्त पड़े हैं। स्टोर रूम का दरवाजा टूटा है इससे सभी कुछ खुले में पड़ा हुआ है। यही नहीं किसी भी प्रकार की इसके लिए सुरक्षा नहीं है। जिम्मेदार अधिकारी ऐसे महत्वपूर्ण अभिलेख, मत पार्टियों से आंख बंद किए हुए हैं।
3 खंड अधिकारियों के हो चुके तबादले
यहीं नहीं बाजार शुक्ल ब्लॉक में पिछले 3 महीने में तीन खंड विकास अधिकारियों का तबादला हो चुका है। राजीव गुप्ता व शिशिर कुमार तिवारी के बाद प्रीति वर्मा ने चार्ज लिया जिनका कुछ समय पहले भी तबादला हो गया और नए खंड विकास अधिकारी एसएन सिंह ने पदभार ग्रहण किया है। लेकिन इसके बाद भी ब्लॉक के हालात अभी तक नहीं बदले।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.