पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअम्बेडकर नगर के टांडा में ईडी का दुरुपयोग बन्द करने व अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं के साथ धरना देकर राष्ट्रपति को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा है। कांग्रेस के विधान सभा टाण्डा के पूर्व प्रत्याशी सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी के नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए टांडा तहसील मुख्यालय पहुंच कर धरना दिया।
सरकार सैनिकों का कर रही अपमान
इस अवसर पर मेराजुद्दीन ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार विपक्ष के लोगों को ईडी के माध्यम से दुरुपयोग कराकर उनका मुंह बंद कराने का प्रयास कर रही है। वहीं पर अग्निपथ योजना लाकर सैनिकों का अपमान कर देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है। उन्होंने टाण्डा में नूपुर शर्मा की बीते दिनों गिरफ्तारी की मांग करने वाले विवाद में बेगुनाहों को परेशान न करने की मांग के साथ बसखारी से किछौछा दरगाह मार्ग ठीक कराने की भी मांग की।
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कांग्रेस के टाण्डा नगर अध्यक्ष शाहबाज अहंमद, अंसारी, शाह आलम, अम्बिका, मो. इरफान, अमित, मो. अफजल, वीरेंद्र श्रीवास्तव, मंसूर ,उस्मान आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.