पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजंहागीरगंज विकास खण्ड के इटहुआ ग्राम सभा में मनरेगा योजना अंतर्गत अमृत सरोवर सौंदर्यीकरण कार्य परियोजना के क्रियान्वयन में बाधा डालने और शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व ग्राम प्रधान समेत सात लोगों के विरुद्ध ग्राम विकास ने जंहागीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दबंगई के बल पर रोक दिया सरकारी काम
पुलिस के मुताबिक जंहागीरगंज विकास खण्ड के इटहुआ सुंदरपुर ग्राम सभा में मनरेगा योजना के तहत अमृत सरोवर सौंदर्यीकरण का कार्य 12 मई से प्रारंभ कराया गया था, जिस पर कुल 84 श्रमिक कार्य कर रहे थे। इस परियोजना की निशानदेही स्थानीय लेखपाल ग्राम प्रधान एवं अगल बगल के कास्तकारों के मौजूदगी में किया गया था, जिसके बाद पर काम हो रहा था, लेकिन 15 मई को गांव के मंगल यादव, शकरी यादव, नन्हे यादव पुत्र राम फेर एवं रंजीत यादव उर्फ गुड्डू पुत्र मंगल यादव, राम धारी यादव पुत्र राज मनी, रामआसरे पुत्र मंगल ने अमृत सरोवर पर काम कर रहे श्रमिको को दबंगई के बल पर डाट कर भगा दिया। इन लोगों के भय से सब श्रमिक भाग गए और काम पर आने को कोई तैयार नही है।
6 लोगों पर दर्ज हुआ केस
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों का न तो मान सरोवर के आस पास खतौनी है और न ही उनका कोई काम प्रभावित हो रहा है। अभियुक्तों द्वारा किए गए कार्य बाधित हो गया और सरकार के राजस्व का 17892 रुपया मजदूरी के रूप में नुकसान हुआ। इस बाबत थानाध्यक्ष जंहागीरगंज ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार के तहरीर पर 6 लोगो पर केस दर्ज किया गया है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.