पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअकबरपुर शहजादपुर के संघतिया मोहल्ले में ट्रांसफार्मर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले पास के एक घर तक आग पहुंच गई। बचाव के काम शुरू होने के बाद घर के कुछ कमरों में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। लोग इकट्ठे हुए, आग भी बुझाने के प्रयास हुए। लेकिन, नुकसान हो चुका था। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
ये हादसा रविवार दोपहर हुआ। अचानक शार्ट सर्किट से तेज आवाज के साथ धुंआ निकलने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारियों से व्यवसायी श्रवण के घर भी जलने लगा। जिससे घर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गया। घटना की सूचना पर आसपास के लोग इक्कठा हो गए। आग को बुझाने लगे। जिसके चलते कुछ समय बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। एसडीएम पवन जायसवाल ने बताया कि नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.