पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअंबेडकरनगर में युवक को सोशल मीडिया पर अमर्यादित धार्मिक टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया। सोशल मीडिया के फेसबुक पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट लिखने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस के मुताबिक, टांडा इलाके के सकरावल के रहने वाले मोहम्मद अरसलान ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवताओं के खिलाफ अशोभनीय, अमर्यादित व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट लिखा। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है।
शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 ए व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी मोहम्मद अरसलान स्टेट बैंक के पीछे मीरानपुरा (कसाई टोला) का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी अपने नाना नैय्यर आजम निवासी सकरावल पूरब में रहता है।
एसपी बोले जल्द होगी गिरफ्तारी
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हालांकि मामले में पूर्व विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि रहे श्याम बाबू गुप्ता ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा कि "गिरफ्तारी हो चुकी है। इलाज और कार्रवाई सख्त होगी"।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.