पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

17 मई को अंबेडकरनगर आएंगे बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष:जिला अस्पताल में पीकू वार्ड व एनआरसी केंद्र का करेंगे निरीक्षण

अंबेडकरनगरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष 17 मई को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे - Money Bhaskar
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष 17 मई को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे

उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा एवं सचिव डॉ सुचिता द्विवेदी 17 मई को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह जिला अस्पताल स्कूल आगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण तथा अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इस दौरान कई विभागों की समीक्षा की जाएगी।

जिला अस्पताल व पीकू वार्ड, एनआरसी केंद्र का करेंगे निरीक्षण

डीएम सैमुअल पॉल एन ने बताया कि उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं सदस्य डॉ सुचिता चतुर्वेदी 17 मई को जिले के एक दिन के दौरे पर आएगी। वह 10:30 बजे जिला अस्पताल के पीकू वार्ड, एनआरसी केंद्र प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यायल, आगनबाड़ी केंद्र, वन स्टाप सेंटर का निरीक्षण एवं कोविड प्रभावित बच्चों एवं एकल परिवारों के आवास पर सवांद करेगी, उसके बाद दो बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगी। बाल सेवा योजना की टास्क फोर्स नामित अधिकारी पुलिस अधीक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी श्रमायुक्त प्रोजेक्ट डारेक्टर, जिला प्रोवेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे।

खबरें और भी हैं...