पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअंबेडकरनगर में बढ़ता कोरोना चिंता का विषय बनता जा रहा है। अब कोरोना अफसरों को अपनी चपेट में लेने लगा है। सीओ टांडा व सीओ भीटी के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में दोनों अधिकारी अपने आवास पर आइसोलेट हो गए हैं। डॉक्टर के सलाह के अनुसार दोनों अधिकारी दवा ले रहे हैं। सीओ सन्तोष कुमार सर्किल टांडा व उनकी पत्नी सीओ सर्किल भीटी में तैनात है।
मास्क पहनने की अपील
शुक्रवार को 28 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 160 पहुंच गई है। जिले बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए डीएम सैमुअल पाल एन ने लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने के साथ मास्क पहनने की अपील की है। डीएम ने बताया कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है। किसी भी मरीज को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी
बताया जाता है कि सीओ दंपति ने मामूली तबियत खराब होने पर अपना चेकप कराया था। जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिलहाल दोनों अधिकारी अपने टांडा आवास पर आइसलोट हैं। दोनों अधिकारियों की डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.