पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंताजनगरी आगरा में अब कोविड प्रोटोकॉल और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमे दर्ज होना शुरू हो गया है। टिकट घोषणा के बाद समर्थकों संग बटेश्वर मंदिर पर पूजा करने जाने के लिए सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा समेत 40 से 50 समर्थकों के ऊपर बटेश्वर पुलिस चौकी इंचार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रत्याशी ने इसे राजनैतिक दबाव के चलते कार्रवाई किया जाना बताया है।
जानकारी के अनुसार बीती 14 जनवरी को आगरा की बाह विधानसभा क्षेत्र से सपा की टिकट मिलने के बाद सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा समर्थकों के साथ तीथराज बटेश्वर नाथ में पूजा अर्चना कर चुनावी शंखनाद करने पहुंचे थे। इस दौरान मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का पालन नहीं किया गया था और राजनैतिक बयान जारी किए गए थे। इसे राजनैतिक गतिविधि मानते हुए बटेश्वर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार की तहरीर पर मधुसूदन शर्मा और अज्ञात 40 से 50 समर्थकों पर धारा 144 के उल्लंघन, धारा 188, 269, 270 महामारी अधिनियम,3,4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
भाजपा पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
सपा प्रत्याशी का आरोप है की भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान आगरा में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा, भाजपा के विरोधी कार्यकर्ताओं की हंगामे और बैठकें भी प्रशासन को नहीं दिख रही हैं। इसका मतलब सबको समझ आ रहा है।
इसी संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बाह रविंद्र कुमार सिंह का कहना है कि सपा प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता एवं कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया था। भीड़ के साथ मंदिर में पूजा करने गए थे। जब कि कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा और भीड़ एकत्रित नहीं कर सकते हैं। नियमों का पालन नहीं करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.