पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा के लिए निकाली आमंत्रण यात्रा:एक जुलाई को बल्केश्वर से निकाली जाएगी यात्रा, भक्तों ने हरे कृष्णा-हरे रामा पर झूमते हुए दिया आमंत्रण

आगराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
सिंधी बाजार से मंगलवार शाम पांच बजे आमंत्रण यात्रा की शुरुआत की गई। - Money Bhaskar
सिंधी बाजार से मंगलवार शाम पांच बजे आमंत्रण यात्रा की शुरुआत की गई।

श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा के लिए शहरवासियों को आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली गई। इस्कॉन मंदिर के भक्त हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन पर झूमते हुए लोगों को एक जुलाई को रथ यात्रा में आने के लिए आमंत्रित करते रहे। आमंत्रण यात्रा का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया।

सिंधी बाजार में श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए निकाली गई आमंत्रण यात्रा में झूमते भक्त।
सिंधी बाजार में श्रीजगन्नाथ रथयात्रा के लिए निकाली गई आमंत्रण यात्रा में झूमते भक्त।

एक जुलाई को बल्केश्वर मंदिर से शुरू होगी यात्रा
श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की आमंत्रण यात्रा मंगलवार शाम पांच बजे सिंधी बाजार पीपल वाले गेट से प्रारम्भ हुई। इस्कान मंदिर आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप के नेतृत्व में उत्साह व उमंग के साथ यात्रा में भक्त उमड़ पडे़। यात्रा का शुभारम्भ आगरा सर्राफा एसोसिएसन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल व विमल नयन फतेहपुरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया।

हरि बोल व हरे कृष्णा-हरे कृष्णा के कीर्तन पर झूमते भक्तों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। यात्रा फब्बारा बाजार, किनारी बाजार, रावत पाड़ा, दरेसी, कचहरी घाट होते हुए बेलनगंज तिराहे पर समाप्त हुई। इस अवसर पर शैलेन्द्र अगवाल, राहुल बंसल, अखिल बंसल, ओम प्रकश अग्रवाल, अमित बंसल, विकास बंसल, विपिन अग्रवाल, राजीव मल्होत्रा, त्रिलोक चंद्र अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, संजय बंसल, राकेश अग्रवाल, अनिल जैन आदि उपस्थित रहे।

आमंत्रण यात्रा को नितेश अग्रवाल व विमल नयन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आमंत्रण यात्रा को नितेश अग्रवाल व विमल नयन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

30 जून को नयन उत्सव
30 जून को कमला नगर (रश्मि नगर) स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) में नयन उत्सव का योजन किया जाएगा। जहां 15 दिन के बाद भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम संग दर्शन देंगे। इस मौके पर छप्पन भोग व फूल बंगला का भी आयोजन होगा। 29 जून को बल्केश्वर महादेव मंदिर से शाम पांच बजे आमंत्रण यात्रा का आयोजन किया जाएगा।