पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आगरा में BEO दफ्तर के 2 बाबू सस्पेंड:सीडीओ ने कराई थी जांच, दोषी पाए जाने पर बीएसए ने किए सस्पेंड

आगराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आगरा में बीईओ कार्यालयों में तैनात दो बिल बाबुओं को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों ही बाबुओं पर शिक्षकों ने रिश्वत लेने और काम लटकाए जाने का आरोप लगाया था। सीडीओ ने इसकी जांच कराई तो दोनों को दोषी पाया गया। बीएसए महेश चंद ने शनिवार को दो बिल बाबुओं को सस्पेंड कर दिया। बाह तहसील के पिनाहट ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में बिल बाबू विष्णु शर्मा तैनात था। जबकि फतेहाबाद ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बिल बाबू राजेश फौजदार तैनात था। दोनों पर शिक्षकों ने बिना रिश्वत के कोई काम न करने का आरोप लगाया था। मामले में शिक्षकों ने सीडीओ ए मणिकंडन के यहां शिकायत की थी।

जिला विकास अधिकारी ने की थी जांच
सीडीओ ए मणिकंडन ने जिला विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव को जांच के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि दोनों ही बाबुओं से ब्लॉक के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ परेशान थे। बिल बाबू स्कूलों में अवकाश और वेतन भुगतान आदि की फाइलों को आगे भेजने के लिए रिश्वत की मांग करते थे।

मामले में वित्त लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी की संलिप्तता भी बताई जा रही है। जांच रिपोर्ट पहुंचते ही वित्त लेखाधिकारी स्तर से उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।