पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगर्मी की छुट्टी हो चुकी हैं। ऐसे में बच्चों को मनोरंजन के लिए कहीं बाहर ले जाने का प्लान बन रहा है, लेकिन गर्मी के चलते नहीं जा पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आगरा के शिल्पग्राम में हुनर हाट में मनोरंजन के साथ खाने-पीने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां पर एक जगह पूरे देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और खान-पान मिलेगा।
32 राज्यों के 800 से ज्यादा शिल्पी आए
हुनर हाट का तीसरा दिन है। ऐसे में ताजनगरी के लोग हुनरहाट पहुंच रहे हैं। हुनर हाट में पूरे देश के 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से 800 से ज्यादा शिल्पी, दस्तकार और कारीगर आए हैं। गेट में प्रवेश के साथ ही अलग-अलग राज्य से आए शिल्पियों की स्टॉल शुरू हो जाती हैं। इन स्टॉल से मनपंसद सामान खरीद सकते हैं। अगर घर की सजावट के लिए सामान चाहिए तो इसके लिए भी परेशान होनी की जरूरत नहीं है।
मेरा गांव-मेरा देश
परिवार के साथ हुनर हाट में आने वाले लोगों को गांव के माहौल में ले जाने के लिए मेरा गांव-मेरा देश के नाम से फूड कोर्ट तैयार किया गया है। इस कोर्ट को गांव का लुक दिया गया है। यहां पर देश के अलग-अलग राज्यों के प्रसिद्ध व्यंजन की स्टॉल मिलेगी। चारपाई या टेबल पर बैठकर परिवार के साथ गुजरात का फाफड़ा हो या बिहार का लिट्टी चोखा या फिर मध्यप्रदेश की चाट, सबका आनंद ले सकेंगे।
मनोरंजन के लिए सर्कस
हुनर हाट में लोगों के मनोरंजन के लिए रैम्बो इंटरनेशनल सर्कस के कलाकार को बुलाया गया है। ये कलाकार मुक्ताकाशीय मंच पर अपनी प्रस्तुति देते हैं। बच्चों के साथ लोग कूलर की हवा में बैठकर सर्कस का आनंद ले सकते हैं। बच्चों को सर्कस काफी पसंद आ रहा है। सर्कस देखने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
रात में बॉलीवुड नाइट
सर्कस व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद रात को बॉलीवुड नाइट में फेमस सिंगर अपनी प्रस्तुति देंगे। गुरुवार को प्रसिद्ध गजल गायक तलत अजीज ने अपनी गजलों से समां बांध दिया। उनको सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इसके अलावा सिंगर पी गणेश व बेला सुलाखे ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। शुक्रवार को जौली मुखर्जी, प्रतिभा बघेल, अंकिता पाठक अपनी प्रस्तुति देंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.