पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

उप कारागृह में फिर मिला मोबाइल:एक सप्ताह में तीसरा मामला, बंदी के खिलाफ मामला दर्ज

सूरतगढ़4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सूरतगढ़ उप-कारागृह - Money Bhaskar
सूरतगढ़ उप-कारागृह

सूरतगढ़ उप कारागृह में बंदियों के पास मोबाइल और प्रतिबंधात्मक सामग्री मिलने का क्रम लगातार जारी है। शुक्रवार को फिर जेल स्टाफ द्वारा ली गई तलाशी में मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया किया गया है। मोबाइल मिलने की घटना के बाद सिटी थाने में आरोपी बंदी के खिलाफ शुक्रवार देर शाम मामला दर्ज करवाया गया है।

बंदी के खिलाफ मामला दर्ज

सिटी थाना अधिकारी रामकुमार लेघा ने बताया कि सब जेल के उप-कारापाल नरेश कुमार ने मामला दर्ज कराया है। मामले में उन्होने जानकारी दी है कि शुक्रवार दोपहर बाद जेल प्रहरियों ने बैरकों की तलाशी ली। इस दौरान बैरक नंबर एक में एनडीपीएस मामले के आरोपी बंदी मनजीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी रामगढ़ के पास से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी बंदी पर कारागृह अधिनियम (2015) की धारा 42 के तहत मामला दर्ज कर जांच थाना के सहायक उपनिरीक्षक नूर मोहम्मद को सौंपी गई है।

एक सप्ताह में तीसरा मामला

बता दें कि सोमवार से शुक्रवार के बीच अब तक ली गई तलाशियों में आधा दर्जन के करीब मोबाइल, चार्जर, यूएसबी डाटा केबल समेत नशीली सामग्री बरामद होने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी है। जिनको लेकर जेल स्टाफ ने सिटी थाना में मामला दर्ज करवाया है।

खबरें और भी हैं...